-->
Sponsered

Jagat Prakash Nadda biography in Hindi | जगत प्रकाश नड्डा जी की जीवनी




जगत प्रकाश नड्डा जी की जीवनी (jagat Prakash Nadda biography)

जगत प्रकाश नड्डा (जन्म 2दिसंबर 1960) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं जो 20 जनवरी 2020 से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वे जून 2019 से जनवरी 2020 तक भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष थे। 




नड्डा पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री , और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड सचिव हैं । इससे पहले, वह हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री थे । 

व्यक्तिगत जीवन(personal life)

नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को एक हिंदू परिवार में पटना , बिहार में हुआ, उनके पिता का नाम नारायण लाल नड्डा और माता का नाम कृष्णा नड्डा है।  उनका एक भाई है जिसका नाम जगत भूषण नड्डा है। उनके पत्नी का नाम मल्लिका नड्डा है,नड्डा जी के दो पूत्र हरिश चंद्र नड्डा,गिरिश चंद्र नड्डा
 प्रकाश नड्डा जी का पुरा पता
ग्राम-विजयपुर पोस्ट-औहर तहसील-झडुआ जिल्ला-बिलासपूर हिमाचल प्रदेश

शिक्षा

उनकी शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, पटना में हुई । इसके बाद उन्होंने बीए किया । से पटना कॉलेज , पटना विश्वविद्यालय और LL.B. से शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लॉ संकाय,, । एक बच्चे के रूप में, उन्होंने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय जूनियर तैराकी चैम्पियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व किया। नड्डा ने मल्लिका नड्डा से 11 दिसंबर 1991 को शादी की, तथा उनके दो बेटे है।

राजनीतिक करियर(political career)

  • 1993 में जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ें और विधायक के रूप में पदभार संभाला। 
  • 1998 फिर से विधायक के रूप में चुने गए। 2007 फिर विधायक के रूप में चुने गए।
  • 1991 में जगत प्रकाश नड्डा जी को भारतीय जनति यूवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने गए।
  • 2007-2010 तक में जगत प्रकाश नड्डा जी केन्द्रीय वन पर्यावरण विद्यान और प्रोद्योगिकी मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 2012 में हिमाचल प्रदेश के रिज्यसभा के सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई।
  • 2014 के केबिनेट बैठक में नरेंद्र मोदी जी ने जगत प्रकाश नड्डा जी को स्वास्थ्य मंत्री का पदभिर सम्हालने को दिया।
  • जून 2019 में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारि अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। और
  • 20 जनवरी 2020 को जगत प्रकाश नड्डा जी को सर्वसम्मति से भाजपा  का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एनईईटी परीक्षा पर हुआ विवाद (NEET Exam )

2016 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा द्वारा एनईईटी (NEET) परीक्षा पर लिए गए एक फैसले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। दरअसल सरकार द्वारा बनाए गए एनईईटी परीक्षा से जुड़े एक अध्यादेश के मुताबिक सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और संस्थान को एनईईटी के दायरे के अंतर्गत लिया गया था,जिसका काफी विरोध हुआ था।

नड्डा की उपलब्धियां (Nadda Achivements)

जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी पढ़ाई के दिनों में दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप में बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया था,इतना ही नहीं वो हिमाचल प्रदेश के ओलंपिक संघ के राष्ट्रपति भी थे,हाल ही में जे पी नड्डा को विश्व तंबाकू नियंत्रण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से विशेष मान्यता पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
 पश्चिम बंगाल , जगत प्रकाश नड्डा एक नई योजना शुरू की इक Muthi Chaawal योजना

जगत प्रकाश नड्डा जी की सालाना आय

जगत प्रकाश नड्डा की मासिक आय 1लाख और अन्य सरकारी भत्ते है जिसे मिलाकर उनकी सालाना आय 12 लाख रुपए है,तथा कई जमीनें और अन्य प्रकार की प्रोपर्टी जैसे 50 लाख का बिलासपुर में आवासीय भवन 39 लाख का कुल्लु में आवासीय भवन ऐसे सभी प्रकार की प्रोपर्टी को मिलाकर जगत प्रकाश नड्डा जी के पास 3.45 करोड़ की संपत्ति है।

FAQ

Q-जगत प्रकाश नड्डा जी का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans-नड्डा का जन्म 2 दिसंबर 1960 को एक हिंदू परिवार में पटना , बिहार में हुआ।

Q-जगत प्रकाश नड्डा काहा के मुल निवासी या पुरा पता है?
Ans-ग्राम-विजयपुर पोस्ट-औहर तहसील-झडुआ जिल्ला-बिलासपूर हिमाचल प्रदेश

Q-जगत प्रकाश नड्डा जी के कितने भाई हैं?
Ans-एक भाई हैं

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article